थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गोकशी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

सुलतानपूर (उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ सय्यद एजाज अहमद) : थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व वांछित अभियुक्तो कि तलाश करते हुए मु0अ0सं0-533/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधिनियम के वांछित अभियुक्त मो0 शकील पुत्र स्व0मो0 सगीर नि0 ग्राम इटकौली थाना गोसाईंगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त- मो0 शकील पुत्र स्व0मो0 सगीर नि0 ग्राम इटकौली थाना गोसाईंगंज जनपद सुलतानपुर अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0- 533/21 धारा 3/5ए/8 गो वध नि0 अधि0, मु0अ0सं0- 669/2002 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0, गिरफ्तारी का स्थान व समयः दिनांक 21.09.2021 को समय 11.40 बजे ग्राम इटकौली ( अभि0 के घर से ) गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह , .हे0का0 बासुदेव यादव

sultanpur police 2

थाना को0देहात
थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त खुर्शीद पुत्र मो0 इसराइल निवासी- लोहरामऊ, थाना- को0देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा नाजायज गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी थाना व0 उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्रा उ0नि0 नरेन्द्र बहादुरसिंह ,व का0 धीरेन्द्र कुमार यादव , का0 इमरान अहमद , म0का0 शैलकुमारी राजभर की संयुक्त टीम के द्वारा आरा मशीन के मध्य रास्ते में ग्राम तरेये से गजानन्द तिवारी पुत्र स्व0 त्रियुगीनाराण थाना ग्राम बिकहर लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजे के साथ बरामद किया गया।

बरामदगी.. 1 किलो 100 ग्राम गाजां नाजायज बरामद होना नाम पता गिरफ्तार अपराधी – गजानन्द तिवारी पुत्र स्व0 त्रियुगीनाराण थाना ग्राम बिकहर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर गिरफ्तारी का स्थान–आरामशीन के मध्य रास्ता बहद ग्राम तेरये

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व0 उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्रा, .उ0नि0 नरेन्द्र बहादुरसिंह, का0 धीरेन्द्र कुमार यादव, .का0 इमरान अहमद, .म0का0 शैलकुमारी राजभर

sultanpur police 1

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी । शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कुड़वार से 02, थाना बंधुआकला से 02, थाना धम्मौर से 03, थाना लम्भुआ से 02, थाना जयसिंहपुर से 02 कुल 11 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here