लखनऊ (उपसंपादक सैय्यद गुलाम हुसैन) : आज दिनांक 26 जुलाई को उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से मोहल्ला चित्ताखेड़ा कैन्ट विधानसभा के सैंकड़ों लोगों ने मुलाकत की। चित्ताखेड़ा में 200 मकानों में रह रहे हजारों लोगों बेघर होने का डर सता रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने कहा कि क्षेत्रवासियों के साथ मैं सदैव खड़ा रहूंगा। तत्कालीन उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव द्वारा कौशल के पक्ष में गलत तरीके से किये गए पट्टे को तत्काल निरस्त करने की माँग की।
क्षेत्रवासियो ने कहा कि हमें उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक पर पूरा भरोसा है वे हमारे हितों की रक्षा सदैव करेंगे। इस मुलाकत में पूर्व विधायक माननीय श्री सुरेशचंद्र तिवारी जी,पूर्व पार्षद श्री गणेश कनौजिया,श्री शेलेंद्र शर्मा, श्री अभय गौरव बाजपेयी ,शिवेन्द्र मिश्र, उमाशंकर सिंह,सचिन जायसवाल ,विजयलक्ष्मी,शंकुतला सिंह,जूली कश्यप,बसंती देवी,लज्जावती के साथ सैकडों लोग उपस्थित रहे।