4 अवैध शस्त्र व 7 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार ।

अमेठी (ब्यूरो चीफ इमरान आलम) : जनपद अमेठी में दिनांक 18.12.2021 को उ0नि0 उमेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष जायस मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक सफारी वाहन व स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुल 04 अभियुक्त 1.अनिल दूबे पुत्र रामतीरथ दूबे निवासी कसारा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, 2.सुभाष कश्यप पुत्र कृष्ण कुमार कश्यप निवासी पुलिस लाईन चौराहा चक दौलताबाद रोड कोतवाली सदर जनपद रायबरेली, 3.मेराज अहमद पुत्रएजाज अहमद निवासी बड़ा कुआ कोतवाली नगर जनपद रायबरेली, 4.संतोष सिंह पुत्रविष्णू प्रताप सिंह निवासी ढिकाही थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को नसीराबाद रोड लोहिया पुल के पास से समय करीब 05:30 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त अनिल दूबे के कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, अभियुक्त सुभाष कश्यप के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त मेराज अहमद के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, अभियुक्त संतोष सिंह के कब्जे से 01 अदद तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । स्विफ्ट डिजायर संख्या यूपी 32 एलडब्लू 3233 तथा टाटा सफारी वाहन सं0 UP32 KP 3233 के कागज मांगने पर दिखा न सके । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी स्थल नसीराबाद रोड पर लोहिया पुल के पास, दिनांक 18.12.202 समय 05.30प्रात:गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता- 1. अनिल दूबे पुत्र रामतीरथ दूबे निवासी कसारा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी हुलिया उम्र करीब 30 वर्ष । 2. सुभाष कश्यप पुत्र कृष्ण कुमार कश्यप निवासी पुलिस लाईन चौराहा चक दौलताबाद रोड कोतवाली सदर जनपद रायबरेली उम्र करीब 25 वर्ष । 3. मेराज अहमद पुत्र एजाज अहमद वर्ष निवासी बड़ा कुआ कोतवाली नगर जनपद रायबरेली उम्र करीब 22 वर्ष । 4. संतोष सिंह पुत्र विष्णू प्रताप सिंह निवासी ढिकाही थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही– 1. मु0अ0सं0 302/21धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी । 2. मु0अ0सं0 303/21धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी । 3. मु0अ0सं0 304/21धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी । 4. मु0अ0सं0 305/21धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी । 5. 01अदद टाटा सफारी वाहन सं0 UP32 KP 3233 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट 6. 01 अदद स्विफ्ट डिजायर वाहन सं0 UP32 LW 3233 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट । बरामदगी का विवरण – ( कुल 04 अवैध शस्त्र व 07 अदद जिन्दा कारतूस ) 1. 01अदद पिस्टल 02 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर 2. 01अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 3. 01अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 4. 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस12 बोर

गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. उ0नि0 उमेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष जायस जनपद अमेठी । 2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी जनपद अमेठी । 3. उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थाना जायस जनपद अमेठी । 4. हे0का0 सईद अहमद थाना जायस जनपद अमेठी । 5. हे0का0 श्यामलाल यादव थाना जायस जनपद अमेठी । 6. का0 शुभम सिंह थाना जायस जनपद अमेठी । 7. का0 सचिन कुमार थाना जायस जनपद अमेठी । 8. का0 राघवेन्द्र मिश्र थाना जायस जनपद अमेठी । 9. का0 अंकित दीक्षित एसओजी जनपद अमेठी । 10. का0 इमाम हुसैन एसओजी जनपद अमेठी ।

आपराधिक इतिहास 1-अभियुक्त अनिल दूबे 1. मु0अ0स0 108/12 धारा 307/504 भादवि थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली 2. मु0अ0स0 214/15 धारा 147/148/149/302/341/120बी/404/506 भादवि व 7 CL A.ACT B कृष्णा नगर लखनऊ 3. मु0अ0स0 542/16 धारा 147/148/504/506/352 IPC थाना कोतवाली नगर रायबरेली 4. मु0अ0स0 429/17 धारा ¾ गैंगेस्टर एक्ट थाना कृष्णा नगर लखनऊ 5. मु0अ0स0 55/18 धारा 147/307 IPC कोतवाली नगर जनपद रायबरेली 6. मु0अ0स0 238/18 धारा 147/307 IPC कोतवाली नगर जनपद रायबरेली 2-सुभाष कश्यप 1. मु0अ0स0 238/18 धारा 147/307 IPC कोतवाली नगर रायबरेली 2. मु0अ0स0 413/19 धारा 323/504/506/325/326/3(1)द,ध एस.सी, एस.टी एक्ट कोतवाली नगर रायबरेली 3. मु0अ0स0 595/19 धारा 307/41/411 IPC को0 नगर जनपद रायबरेली 4. मु0अ0स0 55/18 धारा 147/148/149/506/307 IPC कोतवाली नगर रायबरेली 5. मु0अ0स0 335/18 धारा 323/504/506/427 IPC कोतवाली नगर रायबरेली 6. मु0अ0स0 1390/14 धारा 147/427/308/504/323/506 IPC कोतवाली नगर रायबरेली 7. मु0अ0स0 673/19 धारा 2/3 UP गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली नगर रायबरेली 8. मु0अ0स0 399/19 धारा 323/504/506/392 IPC कोतवाली नगर जनपद रायबरेली 9. मु0अ0स0 161/20 धारा 147/307/342/325/506 IPC कोतवाली नगर रायबरेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here