शाहजहॉपूर में विद्युत चोरी रोकथाम एवं राजस्व वृद्धि हेतु चेकिंग

bijali-chori

लखनऊ (सैय्यद गुलाम हुसैन के साथ वसीम खान की रिपोर्ट) : दिनांक 02.06.2022 को प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, के दिशा निर्देश में प्रवर्तन दल, जनपद शाहजहॉपूर द्वारा प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, उप निरीक्षक, सहायक अभियन्ता पीयूष कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह व आरक्षी नरेन्द्र कुमार के साथ विद्युत चोरी रोकथाम एवं राजस्व वृद्धि हेतु चेकिंग की गयी।

1. जिला शाहजहाँपुर
श्रीपाल यादव पुत्र श्री नवरंग सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बन्ढा, जनपद शाहजहॉपुर एल0एम0वी0-2 7 कि0वा0 एल0टी0 लाईन से डायरेक्ट विद्युत केबिल जोड़कर चोरी।

2. जिला अमेंठी
श्री राम रतन प्रजापति, अवर अभियन्ता पुलिस प्रवर्तन दल अमेठी मय टीम मुख्य आरक्षी, अफरोज खान, मुख्य आरक्षी संजय सिंह के साथ विद्युत चोरी रोकथाम एवं राजस्व वृद्धि हेतु थानाक्षेत्र गौरीगंज जनपद अमेठी में विद्युत चेकिंग दौराने चेकिंग निम्नलिखित व्यक्ति अवैध तरीके से विद्युत चोरी करते पाये गये जिनके विरूद्व विधिक कार्यवाही की गयी ।

shajhapur-vidyut-nigam

1 ऊषा सिंह पत्नी पवन सिंह, नि0ग्राम- रूदई का पुरवा ऐंठा, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी एल0एम0वी0-1 4 कि0वा0 एलटी पोल से डायरेक्ट विद्युत केबिल जोड़कर चोरी।
2 धीरज गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता, नि0ग्राम- पहाड़गंज, थाना गौरीगंज जनपद अमेठी एल0एम0वी0-1 1 कि0वा0 एलटी पोल से डायरेक्ट विद्युत केबिल जोड़कर चोरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here